New Mahadev Shayari Status in Hindi 2022 (Mahakal Poetry SMS)

Get the best 2/4 lines of Mahadev Shayari’s status in Hindi for girls and boys and can check Mahadev Shayari, Mahadev Quotes, Mahadev Shayri, Mahakal Shayari in Hindi, Mahadev Attitude Status Images, New Mahadev Shayari Photos | Mahadev Status in Hindi | महादेव शायरी हिंदी 2022.

Best Mahadev Shayari in Hindi

बजते हैं डमरू
भस्म से होता हैं शृंगार
इतने अद्भुत ढंग से
सजते हैं महादेव मेरे।
काल अनेक महाकाल एक देव अनेक महादेव एक
शक्ति अनेक शिवशक्ति एक नेत्र अनेक त्रिनेत्र एक।

महादेव सब के दिलो में भर दो
प्यार मिटा दो सबका अहंकार..!

Mahadev Sabke Dilon
Mein Bhar Do pyar
Meetha do
Sabka aankhar..!!

Mahakal ki Shayri 2022

मेरे जिस्म जान में भोलेनाथ नाम तुम्हारा हैं
आज अगर मैं खुश हु तो यह अहसास भी तुम्हारा हैं।
थामा हुआ हैं हाथ मेरा आपने
मुझको मालूम हैं,
मेरे हर पल लम्हे में मेरे भोलेनाथ ,
प्यार तुम्हारा हैं।।
है मेरे भोलेनाथ ,,,
सुख देना तो इतना देना की मन में “अहंकार ” न आये
और दुःख देना तो बस इतना देना की “आस्था ” न चली जाये।
Mahakal shayri in hindi and urdu 2202

हैसियत बहुत छोटी हे मेरी

मगर मन मेरा शिवाला हे

महेनत तो करता रहूँगा में क्योकि

मेरे साथ डमरूवाला हे

ज़िन्दगी का हर एक दिन

मस्ती से गुजारा हे हमने

कण – कण में महाकाल बसते हे

बस से ये स्वीकारा हे हमने

अब ना कोई हमारा हे और

ना हम किसी के हे

बस एक महादेव ही हे

और उसी के हे हम

Mahadev status in hindi

खौफ फैला देना मेरे नाम का,
कोई पूछे तो कह देना
भक्त लौट आया हैं महाकाल का।

Mahadev Shayari 2 lines

मेरे महादेव मुझे मरने का कोई तरीका बता दे
नहीं तो मेरे दिल से उसकी एक एक याद मिटा दे।
तुझे पाने का मैं सोमवार क्या ?
प्रतिदिन की उपवास रखु !!
सब भूल जाऊ सब त्याग करू
तेरे नाम जपु , तुझे याद करू।
शिवरात्रि के दिन झूमकर कर बोलेंगे हर- हर महादेव,
प्रसाद के रूप में खाएंगे बुंदिया और सेव!

Shivratri ke din jhoomkar kar bolenge har- har mahadev,
Prasad ke roop mein khaenge bundiya aur sev!

Mahakal Massages in Hindi

आसान नहीं हैं नीलकंठ हो जाना
विष को गले में रखकर चेहरे पर
भोलापन लाना पड़ता हैं।

Mahadev SMS in Hindi

आँख बंद करके मैं इजहार करता हु
ए महाकाल
मैं आपसे हद से ज्यादा
प्यार करता हु।

महादेव सब के दिलो में भर दो
प्यार मिटा दो सबका अहंकार..!

Mahadev Sabke Dilon
Mein Bhar Do pyar
Meetha do
Sabka aankhar.!!

Mahadev ki Shayri

किसी से रखा नहीं अब मैंने वास्ता
शिव ही मेरी मंजिल , अब शिव ही मेरा रास्ता।
जब फितरत में नशा महाकाल का हो तो,
रुतबे में गुरूर तो होगा ही ना।

महादेव शायरी हिंदी Attitude

” महादेव कहते हैं
पल में अमीर हैं पल में फ़कीर हैं
अच्छे करम कर ले नादान हैं।
यह तो बस तकदीर हैं
ना शिकवा तकदीर से
ना शिकायत अच्छी
महादेव हाल में रखे
वही ज़िंदगी अच्छ “

Top Rated Mahakal ki Shayari

गुनाह करके कहा छिपाओगे
ये जमीन और आसमान
सब उसका ही हैं।
मुझे कुर्बानी पसंद हैं
पर किसी की मेहरबानी नहीं
!!हर हर महादेव !!

Best Mahakal Shayari in Hindi

ना बादशाह बनना हैं
न मशहूर होना हैं
मुझे बस भोलेनाथ तेरे इश्क़ में
चूर चूर होना हैं।
या रब…..!!
उन्हें भी खुश रखना
जो हमे खुश नहीं देख सकते !!

Mahakal Shayari In Hindi

बड़े बड़े मंदिर तेरे
ऊंचा है तेरा धाम
हे महादेव भक्त हैं तेरे हम
हाथ जोड़कर करते हैं तुझे प्रणाम।
Bade bade mandir tere
Ooncha hai tera dham
He mahadev bhakt hain tere hum
Hath jodkar karte hain tujhe prnaam.
“मुझे नहीं लगता किसी
और के लायक हु में
ये प्यार ये ज़िंदगी सब
शिव के लिए हैं”
शीशा कमजोर बहुत होता हैं”
मगर सच दिखाने से घबराता नहीं हैं।
 mahadev shayari text

महादेव शायरी हिंदी

महाकाल कहते हैं
कभी किसी के चेहरे को नहीं बल्कि
उसके दिल
क्युकी अगर सफेद रंग में वफ़ा होती
तो नमक हर जख्मो की दवा होती।

Mahadev Attitude Status in hindi 2022

“भोलेनाथ तेरी शरण में ही तो बसता हूँ ,
तुझे ही देखकर तो हसता हूँ।
इस दुनिया के जो बंधनो में हैं
वो जीव
जो हर बंधन से मुक्त हैं
वो मेरे शिव हैं।

Mahakal Shayari

“कुछ यु उतर गए हो मेरी रग रग में तुम
की खुद से पहले अहसास तुम्हारा होता हैं।
मंदिर बंद हैं पर”
दिल का शिवाला खुला हैं
जिसने भोलेनाथ से लगाई प्रीत
वो अपने हर गमो को भुला हैं..!
“सिर्फ तुम्हारा साथ चाहिए ,”
“बाकि किसी की जरूरत नहीं मुझे हे महादेव.!

Shiv Shayari in Hindi

“जब दिल को लगती हैं न
तभी दिल महादेव से लगता हैं।
वक्त बुरा हैं भी गुजर जायेगा ये वक्त
पर साथ तेरा हैं ये विश्वास हैं मेरा

Bholenath Shayari in Hindi

भोलेनाथ
तुझसे ही सारी आस हैं
एक तू ही मेरा विश्वास हैं
कोई हो या ना हो
तू साथ हैं तो सबकुछ मेरे पास हैं।
भोले के भक्त हैं हम
किसी के गुलाम नहीं
हर किसी के समझ में आ जाये
आम नहीं हम।

Mahadev Captions

कुछ ज्यादा नहीं जानती तेरी भक्ति के बारे में
बस तेरे दर पर पहुंच कर मेरा सफर खत्म हो जाता हैं।
काल का भी उस पर क्या आघात हैं ,
जिस बन्दे पर महाकाल का हाथ हैं।
शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्वार हुआ
अंत काल को भवसागर में उसका बेडा पार हुआ
भोले शंकर की पूजा करो ,
ध्यान चरणों में इनके धरो।
!! हर हर महादेव !!
भोलेनाथ , तुम्हारे रूप में
बसते हैं चारो धाम
तुम ही हो उज्जैन की सुबह
तुम ही हो काशी की शाम।

Mahadev status

आज मैंने महादेव से पूछ ही लिया क्यों रहते हो
हमेशा मेरे साथ महादेव हसते हुए बोले मेरे सिवा और हैं
ही कौन तेरे साथ।

Mahakal Shayari in Hindi

शिव की ज्योति से नूर मिलता हैं
सबके दिलो को सरूर मिलता हैं
जो भी जाता हैं भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता हैं।
सुनो भोलेबाबा कैसा भी आ जाये में और
मेरा प्यार कभी नहीं बदलेगा आपके लिए।

Mahakal Ki Shayari

छुपी हुई मुस्कान अब
मेरे सामने कैसे आएगी
सामने तो अब आएगी जब
मेरी रूह महाकाल से मिल जाएगी
हम तकदीर पर नही
महादेव पर भरोसा करते हैं।
क्या मांगू में तुझसे भोले
तुमने जो दिया हैं
वो भी तो बहोत सो को हासिल नहीं।
जो दुःख में भी जीने को राजी हैं
उससे सुख कौन छीन सकता हैं भला।
जैसे हैं खुश हैं अपने हाल पर हैं
अब भरोसा सिर्फ महाकाल पर हैं।

Mahakal Status in Hindi

महाकाल तेरे सीतल को हमने बेरुखी समझा
प्यार को हमने बंदगी समझा
तुम चाहे हमे जो भी समझो हमने तो
तुम्हे अपनी ज़िंदगी समझा। .

जिनकी जटा में गंगा है
​भक्ति में उनकी मन चंगा है !
​जय महाकाल !

 mahadev shayari love 2 lines

jinki Jata Mein Ganga Hai
bhakti mein main Unki man
Changa hai jay Mahakal

महादेव तुम्हारे प्यार में जोगन हो जाऊ
तुम्हारे दर आऊ और तुम्हारी ही जाऊ।
खुद को महाकाल से जोड़ दो
बाकि सब
मेरे भोले पर छोड़ दो।
जिसे महाकाल से प्यार नहीं
ऐसा अपना कोई यार नहीं
अगर चाहते हो की भोलेनाथ मिले
तो बस वही करो जिससे दुआ मिले।

Mahakal Ki Shayari

मेरा एक ख्वाब पूरा हो जाये , ये ज़िंदगी तेरे नाम हो जाये
तेरी पूजा करूंगा इतनी की , शिवभक्त मेरा नाम हो जाये।

Mahakal Poetry

रग रग में बसा , बस महादेव का नाम हैं ,
एक वही तो हैं , जो मेरे पंखो की उड़ान हैं।
जो अपनी कश्ती महादेव के सहारे छोड़ देते हैं
तो खुद तूफान भी
उन कश्ती को किनारे छोड़ दिया करते हैं।
 mahadev shayari attitude

Bholenath Shayari 4 lines

आज परेशान हु तो
कल सुकून भी मिलेगा
महाकाल मेरे भी हैं
आखिर कब तक रुलाएगा।
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार
मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान
मैं तो भस्मधारी हूँ
भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं
उस महाकाल का पुजारी हूँ।

Mahakal Attitude Status in Hindi

वो कोई और नहीं मेरे महादेव ही हैं
जो मेरे खामोश होने पर भी दिल
की आवाज सुन लेते हैं।
हर कस्ट को तू ही हरने वाला हैं
तेरे इस संसार का तू ही रखवाला हैं।
फना इतना हो जाऊ तुझे पाने के लिए महादेव ,
की मुझे देखने वालो को भी
तुझसे मोहब्बत हो जाये।
चल रहा हूँ धुप में तो महाकाल तेरी चाय हैं
शरण हैं तेरी सच्ची बाकि सब मोह माया हैं।

2 Lines Mahakal Shayari

महादेव, आज पता चला ज़माना क्यों जलता हैं हमसे
क्युकी दोस्ती गहरी हैं आपसे
मैं बुद्धि और ज्ञान कि प्रतीक हूँ
मैं महाकाल की चैली ही ठीक हूँ।
कुत्तो की बड़ी तादाद से शेर डरा नहीं करते,
महाकाल के दीवाने
किसी के बाप से डरा नहीं करते।

See also  **Top** 38+ Mahakal Shayari in Hindi (Status, Poetry, Emoji)

Leave a Comment