Check Out Karwa Chauth Shayari in Hindi. Karva Chauth is a festival celebrated by Indian Hindu women. This festival is a one-day festival celebrated four days after the full moon of the month of Kartik. On this day, married women fast for the long life of their husbands as soon as the sun rises and when the moon rises, they complete their fast by drinking water from their husband’s hand. In #करवाचुथ, Karva means #Matka and Chauth means #Fourth Karwa Chauth Quotes, Karwa Chauth Shayari for Girlfriend, Karwa Chauth Ki Shayari Hindi Mai, Karwa Chauth Shayari 2022.
Karwa Chauth Quotes in Hindi, Karwa Chauth Shayari Images, SMS.
Karwa Chauth Shayari in Hindi for Whatsapp Status
करवा चौथ का दिन कितना ख़ास है,
आप जरूर आएंगे इस दिल को आस है,
ना तो भूख लगी है ना तो प्यास है,
क्योंकि रोम-रोम में सिर्फ आपका ही एहसास है
हर पत्नी, अपने पति के साथ करवा चौथ मनाएं,
दोनों का प्यार दुगना हो जाए, यहीं है मेरी शुभकामनाएं
औरत के लिए कोई व्रत नहीं रखता,
फिर भी लम्बी उम्र जी लेती हैं,
प्रेम करती है राधा की तरह,
मीरा की तरह विष पी लेती है.
सुन्दरता की प्रतिस्पर्धा आज अपने पूरे शबाब पे है,
आज एक चाँद दुसरे चाँद के इंतज़ार में हैं.
समय चक्र में बसे हुए हो, जीवन के हर क्षण मेरे,
दृष्टि-सृष्टि की सकल परिधि हो, धरती का कण-कण मेरे,
पायल, बिछिया, चूड़ी, कंगना मात्र प्रदर्शन लगता है
तन-मन का शृंगार तुम्ही से, तुम ही आभूषण मेरे।
मैं तुलसी हूँ मेरे आँगन मेरा शुभ नाम बन जाना
जहाँ से पा सकूँ विस्तार वो विश्राम बन जाना
परीक्षा प्रेम की दे दूँ चुनूँ जंगल के काँटों को
अगर सीता मैं बन जाऊँ तो तुमभी राम बन जाना
Karwa Chauth Special Shayari for Wife
सुख-दुःख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे
मेहँदी लगे है मेरे हाथो पर
और माथे पर सिंदूर लगाया है,
पिया आ जा पास हमारे
देख चाँद भी निकल आया है.
चाँद की पूजा करके, करती हूँ मैं,
तुम्हारी सलामती की दुआ.
तुझे लग जाए मेरी भी उम्र,
और गम रहे हर पल तुझसे जुदा.
स्वप्न में भी आपकी ये जोड़ी कभी न टूटे,
प्रार्थना यही है एकदूजे से आप कभी न रूठे.
चाँद को इतना तो मालूम है, तू प्यासी है,
तू भी अब उसके निकलने का इन्तजार न कर,
भूख गर जब्त से बाहर हो तो कैसा रोजा
इन गवाहों की ज़रूरत पे मुझे प्यार न कर.
पत्नी कष्ट निवारक हो
पती सदा ही तारक हो
जोड़ी सबकी बनी रहे
करवा चौथ मुबारक हो
Karwa Chauth Message for Husband in Hindi
आज सजी हूँ दुल्हन सी मैं,
कब तू आएगा पिया,
अपने हाथो से पानी पिलाकर तू,
कब गले लगाएगा पिया
आपका साथ मुझे जीवन भर मिलता रहे,
हर सुख-दुःख में आप सदा मेरे पास रहे.
करवा चौथ का त्यौहार लायें खुशियों का बहार
हर सुहागिन के दिल में ये अरमान
प्यारे पिया में बसी है उनकी जान
पिया के लिए ही व्रत हैं वह करती
अमृत पीने वाले को “देव” कहते हैं,
विष पीन वाले को “महा-देव” कहते हैं,
परन्तु जो विष पीकर भी
अमृत पीने जैसा मुहँ बनाएं उसे “पति-देव” कहते हैं
जिनका चाँद सरहद पर खड़ा होकर
दूसरी महिलाओं के चाँद की हिफ़ाजत कर रहा है
हम तो भूख से मर रहे हैं यहाँ
पर आपको हमारी कद्र हैं कहाँ
आज हैं हमारा करवा चौथ
आपके पिला दो पानी
और दूर करो हमारी परेशानी.
Best Karwa Chauth Shayari for Boyfriend
मालूम है हमारे प्यार को गवाहों की जरूरत नहीं,
मगर अच्छा लगता है तुम्हें यूँ मुकम्मल प्यार करना.
निकल आया है चाँद बादलो में,
होनी अब हर मनोकामना पूरी,
हो लम्बी उम्र मेरे पति की,
ना आये कभी हमारे बीच कोई दूरी !!!
पूरा दिन हैं आज हमारा उपवास,
पति आये जल्दी ये ही है आस,
ना तोड़ना हमारी ये आस,
क्यूँ की आज हैं करवा चौथ
आज ना करना हमारा उपहास.
बिंदिया कंगन मेंहदी महावर सब मंगल तेरा गावैं,
क्षुदा प्यास के संग प्राण बलिहार तुम्ही पर जावैं,
वर माँगूँ दीर्घायु-आयुष आज तुम्हें मिल जावैं,
व्रत मैं रखूं करवाचौथ का कान्हा तुम्हें बचावैं,
करवा चौथ आया है,
खुशियाँ हजार लाया है,
हर सुहागन ने चाँद से
थोड़ा सा रूप चुराया है.
सुहागिनें अपने हाथों पर चूड़ियां सजाएं
माथे पर अपने सिंदूर लगाएं
खड़ी हर सुहागन चांद के इंतजार में
रब करे पूरी उनकी मनोकामनाएं
करवा चौथ का व्रत रखा है,
लंबी हो उम्र आपकी इस ख्वाहिश के साथ
और हर जन्म में मिले हमें एक दूजे का साथ.
जब तक ना देखे चेहरा आप का,
ना सफल हो यह त्यौहार हमारा,
जल्दी आओ दिखा दो अपनी सूरत,
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा
आपसे हमें बहुत प्यार है,
आप ही मेरे संसार है,
जल्दी से आ जाओ मेरे पिया
आपको देखने के लिए दिल बेकरार है,
करवा चौथ का चाँद हो,
सामने चेहरा आपका हो.
सुबह की तैयारी सरगी के साथ
चेहरा खिलेगा खूबसूरती के साथ
इस शुभ त्यौहार पर हर पत्नी पति के लिए
लम्भी आयु का व्रत रखेगी ख़ुशी के साथ
इस जीवन में मुझे,
जो मिला है तेरा साथ
दुःख सारे मिट गए,
हुआ खुशियों का आगाज़
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
गुजारिश है कि चाँद जरा जल्दी आना,
करवा चौथ है वो किसी के इन्तजार में पलकें
बिछायें हमें ये अच्छा नहीं लगता है.
करवा चौथ का ये त्यौहार,
आये और लाये खुशियाँ हजार,
यही है दुआ ईश्वर से हमारी
आप हर बार मनाये ये त्यौहार।
खुशियों से झूमे आपका पूरा परिवार
अब तो आ ही गया चाँद,
सनम तुम भी आ जाओ,
बनकर धड़कन सीने में मेरे
ऐ मेरे चाँद तुम समा जाओ.
पति के हाथों से पानी पीकर,
वो करवा चौथ का व्रत तोड़ती है,
दुःख हो या सुख हो पर वो
उम्र भर साथ नहीं छोड़ती है.
चाँद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत,
चाँद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरुरत.
भविष्य में होने वाली मेरी प्रिय पत्नी,
तुम आज व्रत मत रखना क्योंकि
मेरी गर्लफ्रेंड ने रख लिया है
तुम बाद में रख लेना।
दिल खुशियों का आशियाना हैं
इसे दिल में बसाये रखना
पत्नी रखती है व्रत आपके लिए
आप भी इन्हें ज़िन्दगी भर हसाए रखना