A huge collection of Happy Environment Day Shayari Urdu. Among other things, it is getting to breathe and clean itself a little, in the absence of the constant flurry of human activities. Why is that important. Also known as Eco Day or Environment Day, people on this day, organise various events in schools, colleges and offices. Life cannot be imagined without air, water, food. All this is given to us by nature. Plants, rivers, forests, land, mountains, etc. are very important for life. इसके बाद पहली बार 5 जून 1974 को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया था और इसके बाद हर साल इसे मनाया जा रहा है. इसके अलावा इस दिन लोग अपनों को कई खास संदेश भी भेजते हैं. तो चलिए जानते हैं इस बार आप अपनों को कौन-कौन से संदेश भेज सकते हैं.
Latest Happy Environment Day Shayari in English | Best Nature Beauty, Pollution.
विश्व पर्यावरण दिवस जरूर मनाएं,
अपने आस-पास कोई पेड़ लगाएं,
पॉलिथीन का प्रयोग न करे और,
बाजार घर से थैला लेकर जाएँ.
चलो इस धरती को रहने योग्य बनाये,
सभी मिलकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाये.
स्वच्छ दुनिया और हरी दुनिया मैं,
एक दुनिया का समर्थन करता हूं,
हैप्पी विश्व पर्यावरण दिवस.
हाँ कुछ भी नहीं है जिसमें पक्षियों से,
अलग वे निर्माण कर सकते हैं और,
अभी तक एक छोड़ सकते हैं,
परिदृश्य जैसा कि पहले था.
दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के लिए,
हर कोई दौड़ में शामिल हो जाता है। इसे मत उड़ाओ,
अच्छे ग्रहों को ढूंढना मुश्किल है पृथ्वी बचाओ,
घर की तरह कोई जगह नहीं है.
चलो अपनी दुनिया को एक सुन्दर जगह
बनाते हैं विश्व पर्यावरण दिवस की बधाई .
If pollution that will spread so much,
So how can you avoid disasters?
Nothing will happen only by celebrating the day,
The environment will be clean and clean by planting trees,
World Environment Day Greetings.
Plant a tree around you,
Do not use polythene and,
Take the bag from the market house,
To celebrate World Environment Day,
World Environment Day Greetings.
Let’s make this earth habitable,
Celebrate World Environment Day together,
World Environment Day Greetings.
And there won’t be anything beautiful left to enjoy
if we don’t conserve our environment.
Let’s do the little things daily to make our lives joyful!
Happy World Environment Day.
Earth Day Should Encourage Us To Reflect On,
What We Are Doing To Make Our Planet,
A More Sustainable & Livable Place.
Make Every Day Earth Day.
The Earth Does Not Belong To Man. Man Belongs To The Earth,
Our Earth Our Future Earth Day 22 March.
प्रण करो उन मंजिलों के काँटे हम हटाएँगे ,
अपने “Environment Day” पर उसमे नए फूल हम लगाएँगे ,
हो सकेगा तो खुद को इतना मज़बूत हम बनाएँगे ,
कि पहले की तरह ही “Nature” में जीना फिर से हम अपनाएँगे.
पानी बिकने लगा है, हवा भी बिकने लगा है,
पर्यावरण प्रदूषण के कारण घरों में बीमारी बढ़ने लगा है.
जागरूक बने पेड़ लगायें, प्रदूषण को दूर भगाएँ,
विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
विश्व पर्यावरण दिवस पर आप ये कसम जरूर खाएं,
अपने पूरे जीवन में कम से कम 10 पेड़ जरूर लगाएं.
विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं.
विज्ञान का कद तुम कभी इतना नही बढ़ा पाओगे,
कि पर्यावरण प्रदूषण करके, प्राकृतिक आपदाओं से बच जाओगे.
एक दिन ऐसा आएगा जब मानव मानव को खाएगा,
मरते हुए शेरों से जंगल के राजा की याद दिलाएगा,
जब जंगल का राजा ही लुप्त हो जाएगा,
तब कैसे आहार श्रृंखला अपना चक्र पूरा घुमाएगा,
तब हर प्रजाति का अंत धीरे-धीरे हो जाएगा,
और तब मानव मानव को ही खा जाएगा.
ड़-पौधों को जो इस तरह करोगे नष्ट,
ऑक्सीजन कम मिलेगा और सांस लेने में होगा कष्ट.
The nature is our silent friend and family.
It protects us if we protect it.
Happy World Environment Day!
Our forefathers preserved the nature for us to enjoy.
Now we owe it to future generations and keep the,
environment intact for them to enjoy it.
Happy World Environment Day!
Earth is like our home and we must make efforts to keep,
It clean and green. On the occasion of World Environment Day,
Let us promise to make it a better place to live.
Happy World Environment Day!
Only When The Last Tree Has Died &,
The Last River Been Poisoned & The Last Fish Been Caught,
Will We Realize We Cannot Eat Money.
Earth Day 22 April.
The Best World Environment Day Slogan:
Save Earth, this is the only known planet with girls.
Care for the Environment and,
you Care not only for yourself but,
for the entire Universe and,
all that is a part of it.
Happy World Environment Day.
हम कई खूबसूरत जगहों को बनाने में,
कई करोड़ खर्च कर देते है,
पर पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए
कितना खर्च करते हैं.
मंगल पर पानी ढूंढ रहे है,
और धरती के पानी को प्रदूषित कर रहे है.
पेड़ फल देते है, छाँव देते है,
ऑक्सीजन देते है, लकड़ी देते है,
कितना कुछ देते है फिर भी,
इंसान इन्हें क्यों काट देता है.
भविष्य के जन्म के लिए पृथ्वी को बचाओ दुनिया को एक बेहतर,
जगह बनाने के लिए दौड़ में शामिल हों आने वाले जन्म की देखभाल,
वन हरे हैं, महासागर नीले हैं, पृथ्वी के लिए, मेरे और आपके लिए,
साफ है हमारे ग्रह की देखभाल करने के महत्व को याद रखें,
यह हमारे पास एकमात्र घर है! हैप्पी वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे.
जीवन में मंगल नहीं है,
फिर भी मंगल पर जीवन ढूंढ रहे है.
हरी दुनिया, पेड़ पौधों की दुनिया,
शुद्ध और स्वच्छ हवा-जल की दुनिया,
फूल जैसे खिले चेहरे की दुनिया,
क्या आप चाहते है यहीं दुनिया.
पेड़ लगायें – पर्यावरण को स्वच्छ बनायें,
विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.