Best Beautiful Love Shayari in Hindi|Yaad Romantic for Gf,Bf,Wife Massages.
दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू,
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू,
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर,
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू.!
Tum Nahi Hoty Ho To Bahut Khalta Hai,
Pyar Kitna Hai Tumse Pata Chalta Hai.!
अपना बनाकर हमें अपनी आग़ोश में भर लो,
होंगे नहीं कभी जुदा हम आज ये वादा कर लो,
बिखर जाएंगे तुमसे अगर जो दूर हो गए,
कल हो सके न हो सके आज चंद बातें कर लो.!
धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है,
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है,
तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता,
हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है.!
Veran Thi Yeh Zindagi Tere Aane Se Pehle,
Khushiyon Ke Sapne Mjhy Dikhane Lage Ho Tum,
Har Pal Mjhy Hota Hai Bas Tera Hi Ehsas,
Is Qadar Meri Sanson Mein Samane Lage Ho Tum.!
मुझको छूके मुझको छूके पिघल रहे हो तुम ,
मेरे हमराह जल रहे हो तुम। चाँदनी छन रही है बादल से ,
जैसे कपड़े बदल रहे हो तुम। पायलें बज रही हैं रह रह कर ,
ये हवा है कि चल रहे हो तुम। नींद भी टूटने से डरती है ,
मेरे ख़्वाबों में ढल रहे हो तुम.!
मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया,
इन आँखों को दीदार तुम्हारा मिल गया,
अब किसी और की तमन्ना क्यूँ मैं करूँ,
जब मुझे तुम्हारी बाहों का सहारा मिल गया.!
Koi gham nahi mgar dil udas hai,
Tujh se koi rishta nahi phir bhi ehsas hai,
Kehne ko bohut apnay magar tu ek khas hai,
Zyada emotional na hona uper sub bakwas hai.!
ये दरिया-ए-इश्क है कदम जरा सोच के रखना,
इस में उतर कर किसी को किनारा नहीं मिला.!
ज़िंदगी में आपकी एहमियत,
हम आपको बता नहीं सकते,
दिल में आपकी जगह ,
हम आपको दिखा नहीं सकते,
कुछ रिश्ते बोहत अनमोल होते है,
इससे जयादा हम आपको समझा नहीं सकते .!
Apna Bhi Gam Mujhy Mere Razdar De,
Kuch Is Tarah Khudpar Mujhy Aitbar De,
Kahin Kal Tum Mry Hath Chhod Na Do,
Jitna Nibha Sake Mjhy Utna Hi Pyar De.!
संगमरमर के महल में तेरी तस्वीर सजाऊंगा,
मेरे इस दिल में ऐ सनम तेरे ख्वाब सजाऊंगा,
आजमा के देख ले तेरे दिल में बस जाऊंगा,
प्यार का हूँ प्यासा तेरे आगोश में सिमट जाऊॅंगा।
कोई ग़ज़ल सुना कर क्या करना,
यूँ बात बढ़ा कर क्या करना,
तुम मेरे थे… तुम मेरे हो,
दुनिया को बता कर क्या करना।
तुम साथ निभाओ चाहत से,
कोई रस्म निभा कर क्या करना,
तुम खफ़ा भी अच्छे लगते हो,
फिर तुमको मना कर क्या करना.!
Aap na hote to hum kho gaye hoty,
Hum apni Zindagi se Ruswa ho gaye hoty,
Ye to ap ko Good Morning khnay k liye Uthey hai,
Warna Hum to abhi bhi So rahe hoty.!
जाने उस शख्स को कैसा ये हुनर आता है,
रात होती है तो आँखों में उतर आता है,
मैं उस के ख्यालों से बच के कहाँ जाऊं,
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है.!